प्रथम पुण्यतिथि पर वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह को किया याद

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक रहे वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें प्रेस क्लब परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। ऋषिकेश प्रेस क्लब बस टर्मिनल कंपाउंड सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने पत्रकारिता और ऋषिकेश प्रेस क्लब के विकास में दिए गए रचनात्मक सहयोग को याद किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ने हमेशा संगठन हित में अपनी सच्ची और सक्रिय भूमिका निभाई। उनके निधन से आई रिक्तता को कभी भी पूर्ण नहीं किया जा सकता ।

श्रद्धांजलि सभा में संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक हरीश तिवारी, संरक्षक मनोहर काला, जितेंद्र चमोली, राजेश शर्मा, अध्यक्ष दीपक सेमवाल, रणवीर सिंह, राव शहजाद अन्य मौजूद रहे।
















