विद्यार्थियों ने किया पोस्ट ऑफिस विज़िट

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आईडीपीएल डाकघर में जाकर काम जाना है । इस दौरान विद्यार्थियों काफी जागरूक भी हुए । जानकारी के अनुसार इस एक्टिविटी का उद्देश्य छात्रों को पोस्ट ऑफिस के काम करने के तरीके के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी देना और उन्हें अलग-अलग पोस्टल सेवाओं को समझने में मदद करना था। स्कूल प्रशासन ने बताया कि इस विज़िट का उद्देश्य छात्रों को अलग-अलग तरह के पोस्टल टिकट, पोस्टल कार्ड के इस्तेमाल और पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग काउंटरों के बारे में जागरूक करना था। इसका मकसद छात्रों को सेविंग अकाउंट, पोस्टल काम में इस्तेमाल होने वाले फॉर्म और आधार सेवाओं से जुड़ी आधुनिक सुविधाओं के बारे में जानने में मदद करना भी था। इस एक्टिविटी ने देखने की स्किल्स, जिज्ञासा, अनुशासन और असल ज़िंदगी की पोस्टल प्रक्रियाओं को समझने को बढ़ावा दिया। छात्रों को पोस्टल कार्ड, लिफाफे और स्पीड पोस्ट फॉर्म दिखाए गए। उन्होंने यह भी सीखा कि चिट्ठियों और पार्सल के लिए स्टैम्प का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। स्टाफ ने पोस्ट ऑफिस में अलग-अलग काउंटरों के बारे में बताया, जिनमें शामिल हैं । सेविंग अकाउंट काउंटर, जमा और निकासी काउंटर, फॉर्म जमा करने वाला काउंटर । छात्रों ने सीखा कि सेविंग अकाउंट कैसे खोला जाता है और पैसे जमा करने या निकालने के लिए किन फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। आधार एनरोलमेंट इक्विपमेंट का एक डेमो भी दिया गया, जिसमें दिखाया गया कि आधार अपडेट कैसे किए जाते हैं। छात्रों ने कई दिलचस्प सवाल पूछे और सेशन में एक्टिव रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने चिट्ठियों का वज़न करने, पोस्टल चार्ज चेक करने और मेल भेजने के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को देखा। जाने से पहले पोस्ट ऑफिस स्टाफ के साथ एक ग्रुप फोटो ली गई। पोस्ट ऑफिस का दौरा बहुत जानकारी भरा और मज़ेदार था।


छात्रों को पोस्टल सेवाओं, टिकटों, सेविंग अकाउंट और आधार सुविधाओं के बारे में प्रैक्टिकल जानकारी मिली। उन्होंने विज़िट का आनंद लिया और पूरी एक्टिविटी के दौरान अनुशासन, जिज्ञासा और एक्टिव भागीदारी दिखाई।
















