Blog

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मागांधी की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद किया। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी का निधन हुआ था, जिस कारण पूरा देश शोक में डूब गया था और देश में जगह जगह प्रार्थना सभाओं, श्रद्धांजलि कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र बापू को नमन कर रहा था । महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई और विश्व को शांति का संदेश दिया। उनका जीवन आज भी समाज को सद्भाव, समानता और नैतिकता की प्रेरणा देता है। उनकी पुण्यतिथि को देश शहीद दिवस के रूप में भी मनाता है, ताकि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले सभी शहीदों का स्मरण किया जा सके ।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र कोठारी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान पंवार, बृजभूषण बहुगुणा, गौरव यादव गोल्डी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, भूपेंद्र राणा, बप्पी अधिकारी, हिमांशु कश्यप, पुरंजय राजभर, परमेश्वर राजभर, साधु सहित अन्य उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button