डीएसबी स्कूल के वार्षिकोत्सव में झूमे छात्र छात्राएं
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गुमानीवाला में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें गढ़वाली लोकगीतों की धूम रही। शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर रविंद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर चेतनानंद महाराज, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज और प्रधानाचार्य शिव सहगल ने शिरकत कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में योग की उपयोगिता और महत्व को दर्शाते हुए छात्र-छात्राओं की ओर से सुंदर प्रस्तुति दी गई। छात्र- छात्राओं ने गरबा, डांडिया, भरतनाट्यम सूफी नृत्य की प्रस्तुति दी। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने आए हुए अतिथि और अभिभावकों का धन्यवाद भी किया।