सूखे नशे पर सरकार शिकंजा कसने में हो रही नाकाम साबित : हरीश रावत
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में प्रेस वार्ता की है । इस दौरान वह सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे। इस दौरान हरीश रावत ने देहरादून में बजट सत्र के फैसले पर भाजपा सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि सरकार पलायन रोकने का दावा करती है, लेकिन खुद उसे पहाड़ (गैरसैंण) चढ़ने में ठंड लग रही है। यह राज्य की जनभावना का अपमान है। कहा कि सरकार की कमियों से उपनल और अतिथि शिक्षकों का भविष्य संकट में है। प्रशासनिक और राजनीतिक संरक्षण में राज्य ‘उड़ता उत्तराखंड बनने की दिशा में बढ़ रहा है। कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जन परिवर्तन के बूते पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सरकार के पास प्रदेश के विकास का कोई मॉडल नहीं है। पहाड़ से मैदानी शहरों में लोगों का पलायन, जलवायु परिवर्तन के साथ राज्य के लिए जल्द ही नई मुसीबत की चेतावनी है। गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने की बजाय सरकार खुद पलायन कर देहरादून में आयोजन कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के समय सात वर्ष तक उपनल और अतिथि शिक्षक के रूप में काम करने वालों को नियमित किया है, मगर भाजपा सरकार में इन कर्मचारियों की न तो सेवा की सुरक्षा है और न ही भविष्य सुरक्षित है।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन पर भी चिंता जाहिर की। बोले, नशे के धंधे को प्रशासनिक और नेताओं का संरक्षण प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा लोकसभा चुनाव में उन्होंने जन परिवर्तन के बूते पांचों सीटो ऐप पर पढ़ें का दावा किया।
बाइट : हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री
मौके पर मनीष शर्मा, जयेंद्र रमोला, कपिल शर्मा, शैलेंद्र सिंह बिष्ठ , अभिनव मलिक, मधु मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।