एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

नगर आयुक्त ने ट्रांजिट कैंप में पार्किंग व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर आयुक्त ऋषिकेश ने ट्रांजिट कैंप में पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया है । शनिवार को नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने आगामी चारधाम यात्रा की दृष्टिगत आईएसबीटी तथा ट्रांजिट कैंप में पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है । इसके साथ ही नगर निगम द्वारा वेंडर पॉलिसी के तहत आवंटित की गई दुकानों तथा उनमें अतिक्रमण की स्थिति का भी निरीक्षण किया है । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ वेंडर्स द्वारा अपनी दुकान आगे बढ़ाई गई है जो कि नियम विरुद्ध है। संबंधित वेंडर्स को तत्काल स्वयं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के स्तर से भी अनाउंसमेंट कराई जा रहा है ताकि शीघ्र ही किए गए अतिक्रमण को हटाया जा सके ।इसके साथ ही सफाई व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया मौके पर कुछ वेंडर्स द्वारा गंदगी किए जाने पर संबंधित सफाई निरीक्षक को चलने कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं।मौके पर निरीक्षण के दौरान दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता , तरुण लखेड़ा अवर अभियंता , भारती कर अधीक्षक सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button