एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमटिहरी गढ़वालपर्यटन

पुलिस ने कीमती लकड़ी के साथ चार आरोपी दबोचे

 

नरेंद्रनगर ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत शनिवार को चौकी जाजल पर चलाये गये है । औचक चैकिंग अभियान के दौरान चौकी गेट बैरियर पर सघन चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान समय करीब 9:30 बजे वाहन संख्या UK09TA1374 बुलेरो पिकअप जो चंबा की ओर से आ रहा था, जिसमें ड्राइवर सहित कुल चार लोग सवार थे । चैकिंग के लिए रोका गया तो वाहन में लकड़ी के गुटके भरे थे। इसके संबंध में पूछताछ करने पर वाहन चालक व उसमें सवार व्यक्ति सकपका गये। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि लकड़ी के गुटके काजल की लकड़ी के गुटके हैं, जिन्हें हमने गंगी घनसाली के जंगल से काटे हैं। उन्होंने बताया कि हम इन्हें बेचने के लिए सहारनपुर उत्तर- प्रदेश ले जा रहे थे। बता दें कि गाड़ी से 101 गुटके प्रतिबंधित लकड़ी के बरामद हुए।

 

क्योंकि अपराध वन्य उपज से संबंधित है अतः वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग नरेंद्रनगर के अधिकारी गणों को द्वारा फोन सूचित किया गया. चारों अभियुक्तगणों को मय वाहन व बरामद माल के नियमानुसार वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया है । आरोपियों की पहचान  कृष्ण पुत्र सिंध शाही निवासी ग्राम गंगी थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल उम्र-29 वर्ष, दिल बहादुर पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम गोठी जिला हुंगला नेपाल- उम्र 26 वर्ष,राजेंद्र बहादुर पुत्र गोकन शाही निवासी ग्राम सुबोकालिया जिला कालीकोट नेपाल -उम्र-28वर्ष , लंकराज शाही पुत्र पुरोमल शाही निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है ।

 

बाइट : स्मिता ममगाई पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर

 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट , उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता , हेड कांस्टेब 147 CP राकेश छाबड़ी, कांस्टेबल 205 CP विवेक कुमार, चौकी प्रभारी जाजल मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button