एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

ब्रेकिंग : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उत्तराखंड की तीन सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

 

देहरादून । भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों में से तीन सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई है। टिहरी से राजलक्ष्मी शाह अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल, उधमसिंह नगर से अजय भट्ट को प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा की पहली लिस्ट में तीनों सांसदों पर पार्टी ने दोबारा से भरोसा जताया है माना जा रहा है कि इन तीनों सीटों पर मजबूत प्रत्याशी नहीं होने की वजह से भाजपा ने सांसदों को ही दोबारा टिकट दिया है। पांचो सीटों में से सबसे ज्यादा दावेदार टिहरी सीट में थे पार्टी हाई कमान की ओर से किसी भी विधायक को टिकट नहीं दिया गया है हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना जबकि बाकी है। बता दे कि राजनीतिक सूत्रों की बात माने तो पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार पर दिग्गजों की वजह से भाजपा उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर पा रही है हरिद्वार से मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत मदन कौशिक, स्वामी यतिद्रानंद गिरी भी दावेदार हैं। जबकि गढ़वाल सीट से मौजूदा सांसद तीरथ रावत,त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी,डॉ धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय, के नाम पर भी चर्चा की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button