एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनपर्यटन

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश

 

देहरादून । जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है । बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए सुधारीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएच,एनएचआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाते हुए दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए ऐसे सभी स्थलों का सुधारीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुर्घटना स्थल कोे ब्लैक स्पॉट की तर्ज पर देखते हुए सुधारीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सडकोे पर स्पीडोमीटर लगाने केे निर्देश दिए। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को सडक सुरक्षा कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सडक सुधारीकरण कार्यों धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोनिवि, एनएच, एनएचआई के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांर्तगत दुर्घटना संभावित एवं ब्लैक स्पॉट में सुधार करते हुए नये ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये जाए। चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर तेजी से सुधारीकरण कार्य करें, स्थाई कार्य होने तक अस्थाई रूप से सुधारीकरण कार्य कर लिए जाए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

 

उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि परिवहन, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएच,एनएचआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाते हुए दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाओं के कारण एवं सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए ।

 

 

मौके पर अपर मुख्य नगर अधिकारी निगम बीर सिंह बुदिलाल, अपर जिलाधिकारी प्रसाशन जय भारत सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेन्द्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश मोहित कोठारी, सहायक संभागीय अधिकारी विकासनगर, एनएच डाईवाला ज्योति सिंह रावत, ,एनएचआई प्रबन्धक राहुत मीना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button