राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर किया जागरूक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर एकदिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अनेकों जानकारी दी गई है । गुरुवार को श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर कार्यक्रम आयोजित किया है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में रमनीत स्वरूप संसाधन व्यक्ति के लिए शिरकत की । जिसमे इस वर्कशॉप में शिक्षकों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के बुनियादी स्तर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया । जोकि कक्षा नर्सरी से लेकर द्वितीय तक के लिए काफी प्रभावशाली रहेगी ।
वही रमनीत ने छात्रों से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए तथा शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के तरीके भी विस्तारपूर्वक भी बताए गए । मौके पर प्रधानाचार्या डॉ तनुजा पोखरियाल, समन्वयक त्रिलोकी नाथ भारद्वाज, जूनियर समन्वयक शिखा भंडारी, एक्टिविटी प्रमुख दिव्या सहित अन्य मौजूद रहे ।