Blog

नशा तस्करों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का एक्शन

 

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्कर को दबोचा

डोईवाला ( राव शहजाद ) । कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 3 किलो 125 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे पुलिस ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रो में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीते गुरुवार को भानियावाला फ्लाईओवर के पास से 1 अभियुक्त रामप्रवेश पुत्र स्वर्गीय लाल बिहारी राजभर को 03 किलो 125 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 208/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी की पहचान राम प्रवेश पुत्र स्वर्गीय लाल बिहारी राजभर निवासी मझवारा पो0ओ0- सेमारी जमाल, थाना घोसी, जिला मऊ, उत्तरप्रदेश, उम्र -32 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुमित चौधरी , हेड कॉन्स्टेबल देवेन्द्र नेगी , कॉन्स्टेबल रविन्द्र टम्टा , कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र नेगी , कॉन्स्टेबल युवराज सिंह , कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button