एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

तीर्थंनगरी से गोमुख संकल्प कलश यात्रा का हुआ आगाज

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प कलश यात्रा का कृष्ण कुंज आश्रम मायाकुंड मैं जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में शुभारंभ किया । गोमुख संकल्प यात्रा के शुभारंभ में पहुंचे नगर निगम की निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, योगी आशुतोष महाराज , संस्कार योगशाला के परमाध्यक्ष नवीन जोशी, आचार्य नारायण दास, महाराज युवराज संत गोपालाचार्य महाराज, स्वामी आलोक हरि, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, स्वामी परमानंद दास महाराज, स्वामी करुणा शरण महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, कार्यक्रम का संचालन गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया । इस अवसर जगद्गुरु कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि कथाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा सकता है. जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके समस्त जनमानस की भागीदारी से ही पौधारोपण किया जा सकता है हर एक व्यक्ति एक-एक पेड़ की जिम्मेवारी लें.
महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि गोमुख संकल्प कलश यात्रा से हम सभी संकल्प लें कि हर एक व्यक्ति अपने आश्रमों घरों से ही पेड़ लगाकर शुरुआत करें.महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा पांच दिवसीय यात्रा है जिसमें की ऋषिकेश से गोमुख तक अपने 30 पड़ावों को पूरा कर गोमुख पहुंचेगी. ऋषिकेश से अपने देवी देवताओं का पूजन कर यात्रा उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई. जिसमें जगह-जगह जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा । पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग ना हो उसके लिए कपड़े के बने खेलों को निशुल्क जनमानस को भेंट किए जाएंगे. जिससे घरेलू सामान लोग पॉलिथीन में ना लाएं और लोग जागरुक हो यह मंदबुद्धि विकलांग एवं नशा से मुक्त बच्चों के द्वारा निर्मित किए गए हैं. उनको स्वरोजगार भी मुखिया करवाया गया है. उन्हीं के द्वारा यह बैग बनाए गए हैं जो हम वितरण कर रहे हैं. यात्रा त्रिवेणी घाट में गंगा कलश पूजन कृष्ण कुंज आश्रम से शुभारंभ एवं भद्रकाली कुंजापुरी कपिलेश्वर महादेव वासुदेवता भैरवनाथ मंदिर विश्वनाथ होती हुई उत्तरकाशी पहुंचेगी । मौके पर गजेंद्र कडियाल, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, विजय वशिष्ठ, अरुणा दुबे, कृष्णा तिवारी, लक्ष्मी नारायण, पीके श्रीवास्तव, रामचंद्रन सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button