Blog

कावड़ियों ने जयकारों के साथ नीलकंठ महादेव में किया जलाभिषेक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्रावण मास के पहले सोमवार को नीलकंठ महादेव के साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र के मंदिरों में शिव भक्तों ने बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के साथ ही जलाभिषेक किया है । इस मौके पर मंदिरों में भोले बाबा के जयकार गूंजते रहे। बता दे झमाझम बारिश के साथ आज से जहां श्रावण मास का पहला सोमवार प्रारंभ हुआ वहीं कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई। कावड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांवड़ियों (शिव भक्तों) ने नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया, वहीं ऋषिकेश क्षेत्र के मंदिरों में भी शिव भक्तों ने सुबह से ही लाइन में लगकर मंदिरों में जलाभिषेक के साथ-साथ पूजा अर्चना की। मान्यता यह है कि नीलकंठ महादेव मंदिर में जो भी शिव भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना व जलाभिषेक करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। वहीं दूसरी ओर इस झमाझम हो रही बारिश में कावड़ यात्रा में लगे देहरादून, टिहरी व पौड़ी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी छाता एवं रेन कोट पहनकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button