रायवाला में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
रायवाला ( राव शहजाद ) । रायवाला मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया । जिसमें 46 लोगों ने रक्तदान किया। जिनको सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। आपको बता दे कि युवाओं को रक्त दान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाके रायवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। बता दे की स्टेप्स के सौजन्य से रायवाला ओम साई टूर एंड ट्रैवल के नजदीक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष रूप से मां गंगे ब्लड सेंटर हरिद्वार और टीम ब्लड डोनर इन ऋषिकेश व रक्तवीरो के सहयोग से सफल रक्तदान शिविर चलाया। रक्तदान शिविर में प्रतीतनगर ,रायवाला, हरिपुर कलां, छिदरवाला व ऋषिकेश के 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है । मौके पर अंकित तिवारी, अंकित खत्री , अनुज , अरिन भट्ट, शुभम थापा, रोहित कुकरेती, यशवंत बिष्ट, वैभव पोखरियाल ,नीरज मोगा, आशीष डंगवाल, रोहित बिजलवान, सुमित नेगी ,आदित्य, मनमोहन नेगी , अक्षत त्रिवेदी,शीशपाल नेगी,आयुष धन्नाई, अभिषेक थपलियाल सहित अन्य मौजूद रहे।