एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

तीर्थनगरी में एनएसयूआई ने बागेश्वर की घटना पर सरकार और पुलिस का फूंका पुतला

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एनएसयूआई ऋषिकेश द्वारा बागेश्वर के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कमलेश गढ़िया एवं छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार की रिहाई की मांग हेतु ज़िला अध्यक्ष प्रकाश नेगी के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस एवं राज्य सरकार का पुतला दहन किया है । ज़िला अध्यक्ष प्रकाश नेगी ने बताया कि जिस तरह दोनों के खिलाफ झूठे मुक़दमे लगाकर उन्हें जैल में कैद किया गया है वो सरासर निंदनीय है। इसलिए जब तक दोनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की रिहाई नहीं हो जाती तब तक एनएसयूआई लगातार सड़कों पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करती रहेगी।छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि पुलिस द्वारा किया गया ये कृतीय निंदनीय है .पुलिस प्रसाशन को एक तरफ़ा कार्यवाही नहीं करनी चाहिए. हमारी पुलिस महानिदेशक से माँग है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए. दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

 

भाजपा सरकार और उनके संगठन लगातार कांग्रेस और एनएसयूआई को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. हमारी प्रशासन से माँग है कि इस मामले को संज्ञान में लिया जाये और उच्च स्थरीय जाँच भी की जाये। मौके पर ज़िला महासचिव युवा कांग्रेस हिमांशु कश्यप, वि॰वि० प्रतिनिधि अखिल गुलियाल, रिया राणा, वैभव रावत, मानव रावत, विकेश चौहान, अश्वनी रॉयल, सूरज मंडल, रोहन ठाकुर, अंकित डोगरा, शिवम् यादव, निखिल, नेहा भण्डारी, संजना पाँवर सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button