मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला सभागार में क्रेजी फेडरेशन मेले को लेकर बैठक आयोजित की । इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आगामी 23 जनवरी से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक पूर्णानंद खेल मैदान में भव्य रूप से मेले का आयोजन किया जाएगा । शनिवार को पालिका सभागार में आयोजित मेले की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। क्रेजी फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रतिवर्ष इस मेले को आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी मेले में स्थानीय विद्यालयों की ओर से रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले में जाने माने रॉक बैंड व प्रसिद्ध लोकगायकों की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेला समिति की ओर से वॉलिबाल, कब्बडी, रंगोली, मेंहदीं व चार्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामूहिक झंडारोहण के संग मेले का समापन किया जाएगा। मौके पर उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, शिवमूर्ति कंडवाल, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, अजय रमोला, रोहित गोडियाल, मनोज बिष्ट, सुनील कंडवाल, देवेश उनियाल, तुषार जगूड़ी, अतुल उनियाल, राकेश सेंगर सहित अन्य मौजूद रहे।