Blog

निर्जला एकादशी पर लगाई मीठे पानी की छबील

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । निर्जला एकादशी के उपलक्ष में ऋषिकेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष माधवी गुप्ता के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर सैकड़ो श्रद्धालुओं जरूरतमंद लोगों,और यात्रियों को शरबत पिलाया गया है । माधवी गुप्ता ने बताया कि निर्जला एकादशी के व्रत में बिना जल पिए व्रत रखना होता है और जल का दान करने पर पूर्वजों को शांति प्राप्ति होती है, तथा पूर्वजों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है । परिवार में पितृ दोष समाप्त होता है और उन्नति और प्रगति के रास्ते भी खुलते हैं इसलिए इस व्रत पर जल दान करने का महत्व है,,साथी आज की निर्जला एकादशी 24 एकादशी व्रतों के बराबर मानी जाती है, इसलिए जो पूरे साल भर एकादशी व्रत नहीं रख पाता है वह केवल आज एक दिन निर्जला एकादशी व्रत रखकर 24 एकादशियों के बराबर का पुण्य प्राप्त कर सकता है । इस अवसर पर महिला मोर्चा की समस्त टीम ने भी सहयोग प्रदान किया । मौके मंडल मंत्री व पूर्व पार्षद सीमा रानी महिला मोर्चा महामंत्री गुड्डी कलुरा व निवेदिता सरकार, उपाध्यक्ष सुधा असवाल, रीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष रुचि जैन, मंत्री राजेश्वरी लखवार, कार्यालय प्रभारी शशि मिश्रा, अशर्फी राणावत जिला कार्यकारिणी सदस्य,, कार्यकारिणी सदस्य सुलोचना थपलियाल, सोशल मीडिया हिमानी कौशिक सहित अन्य मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button