एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में समर कोचिंग कैंप का किया समापन

रायवाला ( राव शहजाद ) । केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 10 दिवसीय समर कोचिंग कैंप का समापन हो गया है। कैंप के समापन की घोषणा विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य आशा नैथानी के द्वारा की गई । मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर आशा नैथानी ने बच्चों से बातचीत और चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैंप से बच्चों के बौद्धिक ओर मनोवैज्ञानिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास, खेल क्षमताओं और उनके साहसिक कौशल, आत्मविश्वास, टीम भावना का विकास, निर्णय लेने की क्षमता, अनुशासन विकसित, करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक विकास जोशी ने बताया कि इस दौरान हमने बच्चों को फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, योगा और हैंडबॉल का प्रशिक्षण करवाया है । इस प्रशिक्षण में 82 बच्चों ने भाग लिया है । वही विकास जोशी ने बताया की जून आखिरी सप्ताह में 53वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देहरादून संभाग के अलग-अलग विद्यालयों में रायवाला की टीम जाएंगी। फुटबॉल बालक वर्ग में अंडर 14 और 17, खो-खो बालिका अंडर 14 और 17, हैंडबॉल बालिका में अंडर 17, ताइक्वांडो बालिका वर्ग में अंडर 14 और 17 , ताइक्वांडो बालक वर्ग में अंडर 14 और 17, बैडमिंटन बालक वर्ग में 17, योगा बालक वर्ग अंडर 14, हैंडबॉल बालिका वर्ग 17 और बॉक्सिंग बालक वर्ग 17 में खेलने के लिए जाएगी। मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक मनमोहन सिंह नेगी, विशाल रावत, निखिल प्रजापति, रीवाइक चौहान, सृष्टि पोखरियाल, मीनाक्षी नेगी, तनीषा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button