Blog

मंदिर प्रांगण में टीन सेड और सौन्दर्यकरण कार्य का किया शिलान्यास

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत छिददवाला के लक्ष्मी नरसिंह मंदिर प्रांगण में जिला पंचायत निधि से टीन सेड तथा सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया गया । इस दौरान वरिष्ठ नागरिक अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य साहबनगर प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने लक्ष्मी नरसिंह मंदिर प्रांगण के लिए टिन शेड का शिलान्यास किया है। रमन राँगड ने कहा की क्षेत्र में आज आबादी सैकड़ों गुना बढ़ गयी है परन्तु छोटे बड़े धार्मिक कार्यकर्मो के लिए स्थान की आवश्यकता होती हैं , जिसके लिए लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि देव कार्यों हेतु टीन सेड की आवश्यकता है । कहा कि हमारा प्रयास रहता है किस भी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य किया जाएं ताकि जनता को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके ।

 

साथ ही उन्होंने बताया कि आज जिला योजना 2024 -25 की विकास योजनाओं के संदर्भ महत्वपूर्ण बैठक के कारण आज रीना रांगड जिला पंचायत सदस्य को देहरादून जिला पंचायत कर ले जाना पड़ा और वह यहां नहीं आ सकी , हमारी प्राथमिकता हमेशा पहले ग्रामीणों के विकास के मुद्दे रहते हैं । मौके पर भजन सिंह चौहान , हरदीप सैनी , जयराम चौहान , लक्ष्मण सिंह नेगी , धर्म सिंह चौहान , योगेंद्र सिंह, टीकाराम व्यास , सरदार सुखविंदर सिंह, कीर्ति सिंह ,सूरज राठौड़ ममता देवी , आशा देवी , भगवानी देवी सहित अन्य मौजूद रहे ।

 

*जन्मदिवस पर किया छबील वितरित*

 

वही समाज सेवक रमन रांगड जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सहाबनगर के जन्मदिवस के अवसर पर ग्रामीण युवाओं द्वारा नेपाली फार्म तिरहा पर यात्रियों तथा श्रद्धालुओं को नींबू पानी वितरित किया गया तथा युवाओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होनें जन्मदिन के अवसर पर इस पुनीत कार्य के लिए समाज सेवी रमन रांगड द्वारा समस्त युवा बड़े छोटे भाइयों का हृदय से आभार और धन्यवाद प्रकट किया ।

इस अवसर पर आकाश बिष्ट , विनीत रतूड़ी , हरीश बंबोला , जितेंद्र त्यागी , सतीश राणा , राहुल रावत , लक्ष्य गैरोला , अभीपाल सिंह ,आयुष रावत , शुभम बिष्ट, गौरव कंडियाल , मनमोहन असवाल , कमल सिंह , हरदीप सैनी , जोगेन्दर सिह सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button