एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम

शान्ति व्यवस्था भंग करने पर दो आरोपियों पर की कारवाई

 

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि दो व्यक्ति आपस मे बैरागी कैम्प के पास आपसी बोल चाल व झगडे मे जमकर मारपीट पर उतारु हो रहे थे जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने के बाद भी नही माने त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके से दोनो के विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्रवाई की गयी। आरोपी की पहचान अमित रावत पुत्र दीवान रावत निवासी भानियावाला थाना डोईवाला ,गौरव भण्डारी पुत्र प्रेम सिह भण्डारी निवासी ग्राम भूसो थाना गैरसैण्ड जनपद चमोली के रूप में हुई है । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनराम शर्मा , कॉन्स्टेबल उमेद सिहं , कॉन्स्टेबल सतेन्द्र सिह शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button