प्रतीतनगर में अक्षत कलश यात्रा का किया स्वागत
रिपोर्ट: राव शहजाद
रायवाला । राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्या से पहुंचे पवन अक्षत कलश के प्रतीतनगर रायवाला में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया । इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा शानदार शोभायात्रा भी निकाली गई । शनिवार को प्रतीतनगर हनुमान मंदिर चौक पर स्थानीय ग्रामीणों ने अक्षत कलश का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। बता दे की ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए है , वही महिलाओं ने भगवान के भजन पर नृत्य भी किया है । इस अवसर पर पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गूंजता नजर आया है ।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राम मंदिर निर्माण ऐतिहासिक है जिससे सनातनियों में भारी उत्साह है ।
मौके पर गणेश रावत , राजेश जुगलान , एके सिंह , सतपाल सैनी , लक्ष्मी गुरुंग , दयानंद डिमरी , दिव्या बेलवाल , बबीता रावत अलका क्षेत्री , राजेंद्र प्रसाद तिवारी , चंद्रकांता बेलवाल , अजय साहू , विष्णु थापा सहित अन्य मौजूद रहे।