स्कूल में आरजे काव्य का किया शानदार स्वागत
रिपोर्ट: राव शहजाद
ऋषिकेश । दूंन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में ओहो रेडियो उत्तराखंड के रेडियो आर जे काव्य का भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चो ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र छात्राओं द्धारा स्वागत गीत से किया गया । उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए । बच्चो के शानदार प्रस्तुतियों की लिए आरजे काव्य ने प्रशंसा की । इसके साथ ही देशभक्ति गीत , गढ़वाली गीत अन्यों पर भी कार्यक्रम किये गए ।
आर जे काव्य ने सभी को अपने मिशन केदारखंड से मानसखंड एक नबंर उत्तराखंड के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड में बदलते प्राकृतिक परिवेश के बारे में भी बताया है।
मौके पर प्रधानाचार्या डा. तनुजा पोखरियाल , प्रयांक चतुर्वेदी, राजीव सिंह, मनोरमा बौड़ाई, कुसुम रुडोला,अमरजीत सिंह राणा , बबीता रावत, प्रियंका जोशी , मोनिका कंडवाल, अनामिका ,दिव्या , त्रिलोकी नाथ भारद्वाज, मुकेश जोशी।सिमरन, अनीशा,वनिष्ठा अन्य मौजूद रहे।