बनखंडी रामलीला कमेटी के कलाकारों और सदस्यों में पदाधिकारी की चल रही मनमानी से रोष
एसडीएम के बाद डीएम से भी लगाई गुहार
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) श्री बनखंडी रामलीला कमेटी पूर्व समिति व पूर्व कलाकारों ने कुछ पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान कमेटी ने स्थानीय कलाकारों की अनदेखी कर 3 लाख 50 हजार रुपए में बाहर से कलाकारों की टीम लाने, कमेटी का चुनाव न कराने, आय व्यय के ब्यौरा न दिए जाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के पूर्व पदाधिकारियों एवं पूर्व कलाकारों ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान समिति अपनी मनमानी से कमेटी का संचालन कर रही है तथा स्थानीय कलाकारों एवं पूर्व पदाधिकारियों को कई तबोजो नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि जब हमने स्थानीय कलाकारों को चाय व पानी की व्यवस्था करने के लिए समिति से कहा तो उन्होंने साफ कहा कि उनके पास इतना बजट नहीं है।
मगर समिति के पास 3 लाख 50 हजार रुपए खर्च कर बाहर से कलाकारों की टीम लाने के लिए कहां से रुपए आए हैं। कहा कि आज कुछ पदाधिकारी ने पूरे रामलीला मैदान पर अपना कब्जा कर दिया है। जोकि स्थानीय लोगों एवं कलाकारों के साथ अन्याय है। जिससे स्थानीय लोगों, पूर्व पदाधिकारियों व पूर्व कलाकारों में रोष व्यक्त है। मौके पर योगेश कालड़ा, अभिनव पाल, नीतीश पाल, सिद्धार्थ, साहिल आर्यन,सुशील कुमार, विशु पाल, अंकुश मौर्य अन्य मौजूद रहे ।