Blog

श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अलंकरण समारोह

रायवाला ( राव शहजाद ) । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया । इस दौरान छात्र-छात्राओं के माता-पिता उपस्थित थे । शुक्रवार को छिद्रवाला स्थित श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अनुराग शर्मा , निर्देशिका प्रीति शर्मा और प्रधानाचार्या स्वाति पांडे ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया है । बता दे बच्चों ने सरस्वती वंदना और वेलकम सॉन्ग गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल के हेड बॉय वैभव नौटियाल और हेड गर्ल शुभांगी रावत को नियुक्त किया गया है।

विद्यालय निदेशक अनुराग शर्मा ने कहा की सभी छात्र-छात्राएं स्कूल की शान हैं। आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। स्कूल आपको इस यात्रा में सहयोग करेगा। बताया की यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत था । वही अभिभावकों और शिक्षकों के धन्यवाद भाषण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ । मौके पर भावना डैंग, आभा पोखरियाल, अखिलेश राणा, पूजा नेगी, मानसी, अजय शर्मा, शोभित रतूड़ी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button