बाबा साहेब ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को की नई दिशा प्रदान : अग्रवाल

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत रेलवे रोड स्थित अंबेडकर पार्क में 51 दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया गया है । पूर्व मंत्री ने कहा हम अंत्योदय से राष्ट्रोदय का स्वप्न साकार करने में जुटे हैं। जिसमें यूसीसी लागू कर, उत्तराखंड ने बाबा साहब के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अंबेडकर पार्क में 51 दीपोत्सव की शुरुआत कर डॉ अग्रवाल ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती के अवसर पर चलने वाले इस अभियान को उनके विचारों और कृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का अद्वितीय माध्यम बताया। उन्होंने कहा पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में हमारी सरकारें अंत्योदय से राष्ट्रोदय के सिद्धांत पर काम कर रही है। आजादी के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसे दलित और पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। वहीं प्रदेश की हमारी सरकार ने भी बाबा साहब के समाज में बराबरी के सिद्धांत आधारित यूसीसी लागू कर, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अग्रवाल ने कहा कि जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा की विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता पर ही आधारित रही है। उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का ध्येय था कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति जब सत्ता के सिंहासन पर बैठेगा, तभी अंत्योदय से राष्ट्रोदय का स्वप्न साकार होगा। उन्होंने कहा पहले रामनाथ कोविंद और फिर द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति पद पर आसीन होना, उनके अंत्योदय के स्वप्न के साकार होने का प्रतीक है। अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने विचारों, ज्ञान और धैर्य से देश को नई दिशा प्रदान की। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने जाति प्रथा के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई थी। जिसके लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में न्याय, स्वतंत्रता, समानता भारतीय गणराज्य के मूल स्तंभ को रखा। बाबा साहब ने ऐसे भारत की परिकल्पना की जिसमें सभी वर्गों को समान अधिकार, समान अवसर और समान गरिमा प्राप्त हो। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी अनुसूचित समाज को सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को छात्रवृत्ति एवं राज्य में निशुल्क 15 छात्रावास, 5 आवासीय विद्यालय और 3 आईटीआई का संचालन किया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था भी की गई है।
राज्य सरकार ने प्रदेश में जातीय भेदभाव को समाप्त करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति के युवक या युवती से अंतर-जातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। मौके पर मेयर शंभू पासवान, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला प्रभारी विनय गोयल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, बृजेश शर्मा, जयंत शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, नंद किशोर जाटव, पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद राजेश दिवाकर, इंद्र कुमार गोदवानी, रूची जैन, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, एकांत गोयल सहित अन्य मौजूद रहे ।