Blog

बापू ग्राम बचाओ संघर्ष समिति 2 फरवरी को निकालेगी महारैली

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । बापूग्राम, 20 बीघा, मीरानगर, शिवाजीनगर, मालवीय नगर, अमित ग्राम, दूद्धूपानी, मंसा देवी बैराज, वीरभद्र क्षेत्र के लोग अपनी जमीन और मकानों को बचाने के लिए लामबंद हैं। इसी के तहत इन क्षेत्रों के हजारों लोग बापू ग्राम बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले दो फरवरी को आईडीपीएल हॉकी मैदान से ऋषिकेश तहसील तक महारैली निकालकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। बता दे ये जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान शनिवार को मालवीय नगर स्थित एक होटल में बापू ग्राम बचाओ संघर्ष समिति के सह-संयोजक रविंद्र सिंह राणा ने दी। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बापूग्राम, 20 बीघा, मीरानगर, शिवाजीनगर, मालवीय नगर, अमित ग्राम, दूद्धूपानी, मंसा देवी बैराज, वीरभद्र के हजारों लोग अपने आशियाने खोने के भय से पिछले 20 दिनों से आंदोलनरत हैं। जोती सजवाण ने बताया कि उनकी वर्षों से एक ही मांग है कि इन सभी क्षेत्रों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए। कहा कि 1950 से यह क्षेत्र पंचायतों के अधीन था और 2018 में इस क्षेत्र को नगर निगम में जोडा गया है। यहाँ पर सरकार द्वारा बिजली, पानी, सड़क आदि की व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी। क्षेत्रीय पार्षद सत्या कपरुवान ने सरकार के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत किए जा रहे तथ्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के वकील द्वारा पेश की जा रही जानकारी जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाती। बताया कि वर्तमान में इन क्षेत्रों में 15 हजार के लगभग परिवार निवास करते हैं। जिनकी अनुमानित जनसंख्या 70 हजार के बीच है।

पत्रकार वार्ता में संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जुगलान, पार्षद विरेंद्र रमोला, राजेश कोठियाल , मुस्कान चौधरी , सत्य कपरूवान , ज्योति सजवाण , रामकुमार कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button