दंगल समापन के साथ ही बसंतोत्सव 2024 का हुआ समापन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम परिसर में हृषिकेश वसंतोत्सव 2024 में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मैच पानीपत के पहलवान उमेश प्रथम तो करनैल दूसरे स्थान पर रहे है । दंगल पर प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ,मेला संयोजक दीप शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा,महन्त वत्सल प्रपनाचार्य ,मेला सचिव विनय उनियाल के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम को ऑटो गैलरी होंडा ने प्रायोजित किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह शास्त्री पहलवान,सुशील सहारनपुर भगत पहलवान शांतिकुंज , प्रवीण पहलवान दिल्ली ,किशन पहलवान पानीपत, हिटलर पहलवान दिल्ली, वीर सिंह थापा पहलवान हनुमानगढ़ ,सुग्रीव पहलवान शांतिकुंज, राजवीर पहलवान चिड़ियापुर, गोपाल पहलवान पानीपत ,जगत पहलवान रोहतक,आदि के बीच कई कुश्तियां हुई। फाइनल में उमेश पहलवान और करनैल पहलवान के बीच हुई। जिसमे पानीपत के पहलवान उमेश विजयी रहे। मौके पर कार्यक्रम संयोजक विनय उनियाल , हर्षवर्धन शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा ,महन्त वत्सल प्रपनाचार्य महाराज,मेला सचिव विनय उनियाल,मेला कोषाध्यक्ष मेजर गोविंद सिंह रावत, महन्त रवि शास्त्री,रामकृपाल गौतम ,संदीप गुप्ता,महन्त रवि शास्त्री, राकेश मियां, गुरविंदर गुर्री,शिवकुमार गौतम, सुमित पंवार,राजू शर्मा ,सतीश ,डीबीपीएस रावत,सुरेन्द्र भट्ट, डॉ०सुनील दत्त थपलियाल,संजय ध्यानी, गोल्डी, सुजीत यादव ,सोनू पांडे ,संजय ध्यानी,रूपेश गुप्ता, ,सोनू पांडे,रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत,दीपक भारद्वाज, अनुराग तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।