गृह सचिव ने पुलिस प्रशासन संग की बैठक
देहरादून ( राव शहजाद ) । पुलिस मुख्यालय में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें डीजीपी अभिनव कुमार के साथ गृह सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे। शैलेश बगौली ने गृह विभाग का पदभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार पुलिस मुख्यालय में सभी अधिकारियों के साथ वार्ता की व विभाग से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी ली । बैठक के उपरांत गृह सचिव शैलेश बगौली ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक स्मार्ट पुलिसिंग होनी चाहिए। इसलिए टेक्निकल व साइंटिफिकली सभी तरीके से पुलिसिंग को कैसे मजबूत करना है इस पर आज चर्चा हुई। इसके साथ ही गृह सचिव ने यह भी कहा कि हमारा प्रदेश मैं अक्सर आपदाएं आती है इसके साथ ही तमाम पर्यटक भी यहां पर पहुंचते हैं। उसे समय व्यवस्थाओं को लेकर कैसे कैसी तैयारी होनी चाहिए। इसके लिए भी मंथन किया गया। साथ ही भविष्य में आगे और क्या-क्या नए सुधार किया जा सकते हैं इस पर भी सभी के साथ विचार विमर्श किए गए।