केंद्रीय विद्यालय में बैगलेस डे मनाया

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बैगलेस डे मनाया गया । जिसमें कक्षा 8 के सभी वर्गों के बच्चों ने प्रतिभाग किया मिनर्वा कॉलेज आफ आर्ट देहरादून के प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा व प्रोफेसर श्रीरूपमन्ना ने बच्चो को जल रंग के माध्यम से चित्रांकन की बारीकियों को समझाया व बच्चो को सीनरी बनाना भी सिखाया है । सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर सपना कुमारी ने बच्चो को रंगीन पेपर की मदद से सुंदर फूल व गुलदस्ते बनाने का प्रशिक्षण दिया।
विद्यालय की प्राचार्या रीता इंद्रजीत जी ने बच्चो को व्यवसायिक शिक्षा के महत्त्व को समझाते हुए बच्चो को इसे अपनाने पर जोर दिया। बाद में बच्चो की कलाकृतियों को प्रदर्शित भी किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजीव उपाध्याय,, राजेश कुमार,मनमोहन सिंह नेगी विकास जोशी , किशन सिंह अन्य मौजूद रहे।