दून पुलिस व एसटीएफ सयुंक्त टीम की बड़ी कारवाई , दो लाख के इनामी विक्रम को यूपी से दबोचा
देहरादून । देहरादून पुलिस व एसटीएफ की टीम ने रिलाइंस ज्वैलरी शोरूम में लूट करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है । दून पुलिस व एसटीएफ की टीमों के द्वारा अलग अलग राज्यों में दबिश दी जा रही थी । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्रम कुशवाहा को पीलीभीत के कजरी निरंजनपुर कस्बे से गिरफ्तार किया है । जिसे बाद में पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया है । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बिहार जेल में बंद अभियुक्त शशांक व सुबोध के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रिलायंस शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था । घटना से वह बिहार से अपने अन्य साथियों रोहित व अनु के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से अंबाला आया था अंबाला में उतरने के बाद वह सीधे बिजनौर पहुंचा था फिर उसे 2 व्यक्तियों द्वारा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार दी थी , जिसे लेकर वह देहरादून आया था । आरोपी विक्रम के साथ बिहार से आए गैंग के अन्य सदस्यों रोहित व अनु को अंबाला पुलिस ने पूर्व में अंबाला के मण्णापुरम गोल्ड फाइनेंस शाखा में किए गए लूट के प्रयास में अंबाला से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम कुमार कुशवाहा पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार के रूप में हुई है ।
पुलिस टीम में आरबी चमोला, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ ,निरीक्षक अबुल कलाम एसटीएफ , निरीक्षक यशपाल बिष्ट एसटीएफ ,निरीक्षक राजेश शाह कोतवाली नगर ,निरीक्षक मुकेश त्यागी, एसओजी प्रभारी देहात ,उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट एसटीएफ , प्रदीप रावत वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर , उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा एसटीएफ , अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र भारती एसटीएफ , कॉन्स्टेबल देवेन्द्र ममगाई एसटीएफ ,दीपक चन्दौला एसटीएफ , विरेन्द्र राणा एसटीएफ़ ,विश्वास , चालक विपिन एसओजी , कॉन्स्टेबल प्रदीप रावत , जयकृत एसओजी देहात , उपनिरीक्षक केजी मठपाल एसटीएफ ,
मु0आ0 महेन्द्र गिरी एसटीएफ़ , मोहित वर्मा एसटीएफ , कॉन्स्टेबल रविन्द्र बिष्ट एसटीएफ , गुरूवंत सिंह शामिल थे ।