भाजपा प्रत्याशी बलूनी ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर मागे वोट
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पौड़ी लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने क्षेत्रीय विधायक व कैबनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के ढालवाला, नरेंद्र नगर, आगराखाल, जाजल, खाड़ी, गैण्ड, अदवाणी, गजा, पोखरी, कोट, चाका, किराडा, सौंदाडी, केंसूर, नौघर, सोनी, लसेर, रणाकोट, खरसाडा, मरोडागाड, निगेर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस अवसर पर लोस प्रत्याशी अनिल बलूनी और क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस अवसर उन्होंने क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी। इस अवसर पर मंडी समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, गजेंद्र खाती, मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, बुद्धि सिंह रावत, विजय प्रकाश विजल्वाण, पूर्व प्रधान चदन सिंह पायल, प्रधान दिनेश बिजल्वाण विनोद चौहान, लक्ष्मी प्रसाद, रामलाल गैरोला, भारती सजवाण, मुकेश बिजल्वाण, साहब सिंह रावत, प्रेम सिंह साजवाण, मदनलाल बिजल्वाण, धूम सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।