संयुक्त रोटेशन चारधाम यात्रा के अध्यक्ष बने नवीन चन्द रमोला , माल्यार्पण कर किया स्वागत
संयुक्त रोटेशन चारधाम यात्रा के अध्यक्ष बने नवीन चन्द रमोला , माल्यार्पण कर किया स्वागत
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नौ परिवहन संस्थाओं की यात्रा बैठक जीएमओयू कंपलेक्स ऋषिकेश में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ के नवीन चन्द रमोला को सयुक्त रोटेशन चार धाम यात्रा का अध्यक्ष बनाया गया है । रमोला के अध्यक्ष बनने के बाद बैठक में मौजूद सभी नौ परिवहनों के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन चन्द रमोला ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर सभी परिवहन संस्थाओं का आभार प्रकट किया। कहा कि वह सभी परिवहन संस्थाओं एवं परिवहन व्यवसाई के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे जिससे सभी वाहन स्वामियों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर संयुक्त रोटेशन के निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर राय, जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, टीजीएमओ के जितेन्द्र सिंह नेगी, यातायात के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, यातायात के अध्यक्ष संजय शास्त्री, जसपाल भंडारी, धीरेंद्र गुसाई, कृष्णा पंत, भोपाल सिंह नेगी, विनोद भट्ट, मदन कोठारी, दाताराम रतुडी, यशपाल राणा, अजय बंधानी, बलवीर सिंह रौतेला, मनोज आर्य, दाता राम रतूड़ी, योगेश उनियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।