एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
ब्रेकिंग : एसडीआरएफ ने महिला वार्डन का शव चीला पावर हाउस से किया बरामद
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । ऋषिकेश के पास राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आठ जनवरी शाम को वन विभाग की जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस में सवार दो रेंज अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी, पांच घायल हो गये थे जबकि एसडीओ आलोकी लापता चल रही थी। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व मे लगातार चीला पावर हाउस में सर्च अभियान चला रही थी। जिसका शव आज सुबह टीम ने चीला पावर हाउस से बरामद कर पुलिस के सपुर्द किया। इस दौरान पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे ।