कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण
रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला बीजी कैम्प रोड स्थित वार्ड 11,12 और 13 में मानसून को देखते हुए अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है । निरीक्षण के बाद मंत्री अग्रवाल ने बताया कि यहां पानी की निकासी के लिए ढाई किलोमीटर की आंतरिक नालियां बनाई जाएगी तथा एक किलोमीटर बड़ी नाली के जरिए पानी की निकासी की जाएगी। शनिवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला बीजी कैंप रोड वार्ड संख्या 11,12 व 13 पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय जनता और अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पिछले वर्ष मानसून के दौरान आई भारी बारिश के चलते इस क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव हो गया था। जिसके चलते स्थानीय लोग एक माह तक अपने घरों से दूर रहे। निरीक्षण के दौरान डॉ अग्रवाल ने बताया कि लगभग 9 करोड़ 85 लाख रुपए का एस्टीमेट मानसून के दौरान होने वाले जल भराव की निकासी के लिए भेजा गया है। बताया कि इसमें ढाई किलोमीटर आंतरिक नाली बनाई जाएगी। जिसे एक किलोमीटर लंबी बड़ी नाली से जोड़ा जाएगा।
मौके पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग संजय राज, अधिशासी अभियंता डीसी उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, आपदा प्रबंधन के तकनीकी समन्वयक डीडी डाला कोटी सहित स्थानीय प्रधान सागर गिरी, गणेश रावत, दिव्या बेलवाल सहित अन्य मौजूद रहे।