कैबिनेट मंत्री ने नलकूप , जलाशय का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
रायवाला । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीतनगर रायवाला में 2 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से एक नलकूप, एक जलाशय तथा पाइपलाइन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया है । शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से प्रतीत नगर की जनता के लिए एक नलकूप तथा एक जलाशय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4.8 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से करीब 350 परिवार लाभान्वित होंगे। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क, पानी और बिजली जिस क्षेत्र में होती है, उनकी गिनती विकासशील क्षेत्र में होती है।
उन्होंने कहा कि प्रतीतनगर में लंबे समय से यह मांग उठ रही थी। मगर, भूमि उपलब्ध न होने के कारण निर्माण कार्य में देरी लगी। मौके पर प्रशासक अंजना चौहान, बबिता कमल कुमार, लक्ष्मी गुरुंग, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, सहायक अभियंता कमलेश पंत, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा सागर गिरी, राजेश जुगलान, कमल कुमार, अनिता राणा गीता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।