Blog

हर्षोल्लास के मनाया 62 वा केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में 62 वें केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 9:30 बजे आरंभ हुआ। इस आयोजन में वरुण कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर और अभिषेक सिंह, जीएसटी इंस्पेक्टर अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत स्वागत गान हुआ। विद्यार्थी भाषण के अंतर्गत 12वीं की छात्रा शारदा ने अपने 12 वर्षों के अनुभव को साझा किया। भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा। इस गीत पर विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी के साथ एक एकांकी नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें एनईपी2020 के तहत चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। अतिथियों ने अपने संबोधन में इस बात की चर्चा की कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में जो अध्ययन किया, वही उनके जीवन के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उसी के बल पर आज वे ऊंचा मुकाम हासिल कर सके।अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना एवं इसके मूलभूत उद्देश्यों की चर्चा की तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार एवं नूतन परिवर्तन से अवगत कराया।

उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की गौरवपूर्ण यात्रा के प्रमुख पड़ावों को भी याद किया तथा सभी को शुभकामनाओं दीं। साथ – साथ जीवन में उन्नति करने की प्रेरणा भी दी। धन्यवाद ज्ञापन श्री नवनीत सिंह ने किया। मंच संचालन किशनलाल सारस्वत और अनुराधा नेगी के निर्देशन में बारहवीं के छात्रों दिव्यांश एवं वृक्षा ने किया।समन्वयन सीसीए विभाग ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु मुसकान, आशा नैथानी,रेखा चौहान, माधवी तिवारी, मोहिता, संजीव उपाध्याय, चंचल वर्मा अन्य ने योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button