एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कैंप का उद्घाटन किया

रिपोर्ट  : राव शहजाद

रायवाला । अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिददवाला के छात्र छात्राओं का राजकीय कन्या हाई स्कूल चकजोगीवाला में साप्ताहिक राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रमन रांगड़ ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच उपस्थित होकर अपने छात्र जीवन के दिनों की याद आ गयी उन्होंने कैंप में आए छात्र-छात्राओं के बीच अपने जीवन के अनुभव भी साझा किये । कहा कि जीवन को आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है हमें समय की कीमत को समझते हुए पढ़ाई, खेल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभा करना चाहिए हमें गुरुजनों के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करना है जब तक हम अपने व्यक्तित्व को स्वच्छ और मजबूत नहीं बनाएंगे ।  इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवियों द्वारा गढ़वाली नृत्य, नेपाली नृत्य, पंजाबी नृत्य ,हिंदी नृत्य और स्वच्छता पर नाटक आदि रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किये गए । मौके पर अभिवावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरदीप सैनी, शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अर्जुन पवार,ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी सोबन कैंतुरा ,भारतीय शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य जटे सिंह चौहान , शमा पंवार , काजल ,जसमीत ,खुशी थापा, राहुल राना ,आदित्य नेगी, राधिका ,प्रियांशु ,लेखपाल, अनीता राणा, हरीश रावत , मंजू नेगी , मुस्कान, हिमानी , हरीश रावत
अन्य मौजूद रहे ।

 

 

Related Articles

Back to top button