एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

नशा से दूर रहे यह युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है : प्रदीप

रिपोर्ट  :  राव शहजाद

ऋषिकेश । श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत के द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया । बता दे कि स्वयंसेवियों को मतदाता जागरूकता और नशा मुक्ति पर कार्य करने की प्रेरणा दी गई और बताया गया कि हमें मतदान अवश्य करना चाहिए ताकि सही व्यक्ति चुनकर आए और समाज के लिए अच्छे काम करें तथा नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा हमारे युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के द्वारा छात्र-छात्राओं के अंदर स्वालंबी, आत्मनिर्भरता और प्रतिकूल वातावरण में किस तरह से समायोजन किया जाता है यह सब सीखने को मिलता है। हमें अपने आस पड़ोस को मतदान के लिए प्रेरित करना है और नशा मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करना है ताकि युवा पीढ़ी, देश का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि सभी स्वयंसेवियों के द्वारा पहले दिन की अपेक्षा आज ज्यादा अनुशासन और उनके बोलने चलने बैठने के ढंग में काफी सुधार हो रहा है जो धीरे-धीरे बढ़ता ही जाएगा । मौके पर कार्यक्रम अधिकारी धनंजय रांगड़, गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कालेज बापू ग्राम के संस्थापक वंशीधर पोखरियाल ,नवीन मेंदोला डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल ,भगवती जोशी जयकृत रावत ,रंजन अंथवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button