एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

मुख्यमंत्री धामी ने रूड़की के नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया

 

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रूड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में वोट का सबसे अधिक महत्व होता है, मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। हमारे युवाओं को भी स्कूल, कॉलेजों, संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने होंगे। मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button