नालंदा शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
ऋषिकेश । नालंदा शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी । शुक्रवार को खदरी श्यामपुर स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर संस्थान का वार्षिकोत्सव भी मनाया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संगीता थपलियाल , समाजसेवी सीता पयाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की । कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधक ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये ।
प्रधान संगीता थपलियाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी को देश पर समर्पित वीर सेनानिओ के बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है । विद्यालय के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने कहा कि संविधान लागू होने के साथ साथ हमे जो हमारे कर्त्तव्य,और हमारे जो अधिकार मिले है उन्हे हमे देश की संस्कृति को ऊंचा एवम सशक्त बनाए रखने में ही समर्पित होना चाहिए ।
शिक्षित होकर शिक्षा जगत में अपना और अपने देश का नाम रोशन करना है। इस अवसर कई प्रतियोगिता में विजय हुये विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किये गए । बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के लिए उनके अभिभावक व शिक्षकगण बधाई के पात्र है।
बाइट : महावीर उपाध्याय प्रबंधक नालंदा शिक्षण संस्थान
मौके पर प्रधान संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी,पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर,प्रबंधक महावीर उपाध्याय , प्रधानाचार्य विक्रम सिंह नेगी, रामप्यारी कलूडा फिल्म कलाकार रोशन उपाध्याय,रणवीर चौहान,सीता पयाल,बीरेंद्र रयाल ज्योति,योगिता भट्ट,कामिनी कंडियाल, मनीषा रयाल प्रवेश सकलानी,अंकित,होशियार सिंह भंडारी, देवानंद थपलियाल , शिक्षक शिक्षिकाएं सहित अन्य मौजूद रहे ।