एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

मुख्यमंत्री श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे , व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

देहरादून ( राव शहजाद )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरी नारायण के दर्शन किये। मुख्यमंत्री पैदल मंदिर तक आये, इस दौरान उन्होंने कई तीर्थयात्रियों से बातचीत की। उनके चारधाम यात्रा के दौरान हुई दिक्कतों तथा सरकार प्रदत्त सुविधाओं के बावत भी जाना। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने शनिवार दोपहर सवा बारह बजे बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किये। मंदिर में लगभग 20 मिनट तक स्वास्ति वाचन सहित विष्णु सहस्रनाम पूजा संपन्न की। उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में भी पूजा अर्चना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थित रूप से चल रही है। श्री बदरीनाथ धाम की आवासीय क्षमता को देखते हुए तीर्थयात्रियों के अधिक आगमन के लिए तीर्थ पुरोहितों की मांग पर सकारात्मक विचार किया जायेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 4 जून को पुनः केद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे नये भारत का निर्माण होगा। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की तथा मंदिर सिंह द्वार के निकट भी तीर्थयात्रियों से मिले।

मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की तथा मास्टर प्लान अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने मास्टर प्लान कार्य प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों एवं मंदिर के पुजारियों से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लिया । बताया किइ स वर्ष चारधाम में यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, सरकार श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही है। चारधाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालु अपनी एवं अन्य लोगों की सुगम यात्रा हेतु प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button