ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
रायवाला ( राव शहजाद ) । हरिपुर कला के ग्रामीणों ने क्षेत्र में आ रहे खराब पानी के लिए अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है । इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश था । शनिवार को हरिपुर कला के ग्रामीणों ने ईडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र गवाड़ी के नेतृत्व में जल संस्थान के सहायक अभियंता अशोक कुमार के माध्यम से अधिशासी अभियंता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया । ग्रामीणों ने बताया की हरिपुर कला में लगातार पीने के पानी में कीडे निकलना एवं बदबूदार पानी जैसी समस्या हो रही है। जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वही खराब पानी से संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है । स्थानीय निवासी धर्मेंद्र गवाड़ी ने बताया कि काफी बार ग्रामीणों द्धारा विभाग को इस समस्या के लिए अवगत कराया गया है । लेकिन अभी तक भी पानी की समस्या से निजात नही मिल पाई है ।
ग्रामीणों ने समय पर समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी । ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र ग्वाडी, कैलाश पांडे, नरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, अंकित बिजलवान, अमित कंडवाल, मनोज ग्वाडी, रोहित शर्मा, चिराग झा, संदीप डबराल, दिनेश थपलियाल, मुकेश गोनियाल, शिवानी गोस्वामी, रेनू शर्मा, चेतन चौबे, सूरज राजपूत, रोहित उरांव, सोनू कुमार, पवन कुमार, अदिति शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।