एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

बदरीनाथ में प्रचंड मतों से खिलेगा कमल : सीएम

 

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैरांगना , चमोली में की शिरकत है । इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील भी की। सीएम ने कहा की जनसभा में बड़ी संख्या में आए युवाओं, मातृशक्ति एवं बुजुर्गों द्वारा मिले असीम प्रेम एवं स्नेह से अभिभूत हूँ। वही बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान जिस प्रकार स्थानीय जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है उसे देख कर आश्वस्त हूं कि अबकी बार देवतुल्य जनता मतदान के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भाजपा को विजयी बनाने जा रही है। उन्होंने कहा की बदरीनाथ में प्रचंड मतों से कमल खिलेगा । उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस उपचुनाव में बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता सनातन के सम्मान और देवभूमि के स्वाभिमान के लिए भाजपा के साथ खड़ी है। हमारी डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए जनता यहां प्रचंड मतों से विकास रूपी कमल खिलाने जा रही है।

Related Articles

Back to top button