खेल महोत्सव के तहत प्रतियोगिता आयोजित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विद्यार्थि उत्साहित नजर आए । बता दे कि बुधवार को बेहद खुशनुमा माहौल के बीच शुरू हुए खेल महोत्सव का आगाज विद्यालय समन्वयक बिंदु शर्मा द्वारा विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग एवं प्रधानाचार्य डॉ कोयली चक्रवर्ती को आमंत्रित कर किया गया। खेल महोत्सव में खो खो, पॉम रेस, ब्लास्टिंग बलून रेस, बनाना रेस, टॉफी रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित की गईं । इसके अलावा लेमन दौड़, बुक बैलांसिंग दौड़, और 50 मीटर की दौड़ में भी प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। आमंत्रित विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने विजेता घोषित छात्रों को मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र सहित सम्मानित किया। उन्होने सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा की शिक्षा के साथ_साथ हमें खेल प्रतियोगिताओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाना चाहिए । इस अवसर पर ज्योति कोठियाल, सौरव पोखरियाल, मीनाक्षी सिंघल, दीपा शर्मा, अलिशा, सुमन डोबरियाल, संजीत पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।