Blog
विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । खैरी कला में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विभागीय अधिकारियों ने गोष्ठी आयोजित की । इस दौरान पीएम आवास योजना के तहत मदन व कविता का चयन भी किया । ग्राम प्रधान खैरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल ने बताया कि लाभार्थियों को आवास के लिए 10 दिन के भीतर पहले किस्त जारी कर दी जाएगी । लोगो को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया है। वही शुक्रवार को हुई गोष्ठी में खाद्य पूर्ति विभाग से शिव मोहन भट्ट , जिला सहकारी बैंक से धयजवीर सिंह , कृषि विभाग से सोहन पोखरियाल , ग्रामीण विकास से पंकज खन्ना सहित अन्य विभागों ने योजनाओं की जानकारी दी । मौके पर पूर्व राज्यमंत्री लीला सिंह , मदन मोहन , वेद प्रकाश ,नंदा देवी ,चंद्रप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे ।