Blog

श्री गंगा सभा की जांच को डीएम ने गठित की ज्वाइंट कमेटी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने त्रिवेणी घाट और उसके आसपास शिकायतों और समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए श्रीगंगा सभा की जांच के लिए ज्वाइंट कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी श्रीगंगा सभा के कार्यों आय व्यय आदि की जांच करेगी।जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार को ऋषिकेश आए थे। नगर निगम प्रशासक कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी घाट में अतिक्रमण, प्लास्टिक प्रदूषण और अन्य शिकायतों पर शीघ्र संज्ञान लिया जा रहा है। श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच करने के लिए उन्होंने ज्वाइंट कमेटी गठित की। जिसका कमेटी में उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता सिंचाई को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। जिसे लेकर उप अधिकारी, नगर आयुक्त और पुलिस उपाधीक्षक प्रभावी कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई निरंतर जारी रखने के उन्होंने निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत और चंद्रकांत भट्ट आदि मौजूद रहे।

उप सूचना केंद्र खोलने पर होगा विचार

 

ऋषिकेश । जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के नगर निगम आगमन पर ऋषिकेश प्रेस क्लब की ओर से उन्हें मांग पत्र सोपा गया । जिसमें ऋषिकेश के महत्व को देखते हुए यहां उप सूचना केंद्र खोले जाने की मांग की गई जिला अधिकारी ने कहा कि कुंभ मेला, चार धाम यात्रा, कावड़ यात्रा, एम्स, जॉली ग्रांट एयरपोर्ट इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश प्रेस क्लब के समीप उप सूचना केंद्र खोले जाने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। जिसके लिए यहां एक अधिकारी और एक कर्मचारी की तनाती होगी। उन्हें मांग पत्र सौंपने वालों में प्रेस क्लब के संरक्षक हरीश तिवारी विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, मनोज रौतेला, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, कोषाध्यक्ष अमित कड़ियाल, गौरव ममगाई, दिनेश सुरियाल, गणेश रयाल ,आरएस भंडारी, रणवीर सिंह, राव शहजाद, सागर रस्तोगी अन्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button