Blog
हरेला पर्व पर पीएम श्री केवी में किया पौधारोपण

रायवाला ( राव शहजाद ) । केंद्रीय विद्यालय रायवाला में वन विभाग मोतीचूर रेंज के साथ संयुक्त रूप से पौधारोपण किया है । इस अवसर पर विद्यालय की प्रचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ओर मोतीचूर रेंज के वन विभाग के दरोगा आशीष कुमार , और बच्चों ने मिलकर 58 पौधों फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया है । प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के बारे में बच्चों को जानकारी दी कि यह त्यौहार कुमाऊं गढ़वाल का मुख्य पर्व है। अब यह पूरे उत्तराखंड में मनाया जाता है इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक विकास जोशी मनमोहन सिंह,विक्रम सिंह पुंडीर(वन आरक्षी),प्रशांत रावत(वन आरक्षी),सत्येंद्र (वन आरक्षी),राकेश बिष्ट(वन आरक्षी), आदि लोक उपस्थित थे ।