वित्त मंत्री ने नववर्ष पर लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बुजुर्ग महिलाओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । इस दौरान बुजुर्ग माताओं ने मंत्री अग्रवाल को जनसेवा में सदैव तत्पर रहने का आशीष दिया । गुरुवार को खदरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने मातृ शक्तियों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का क्षेतिज आरक्षण देकर उनका सम्मान किया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले भी सरकारें रहीं, मगर महिलाओं को आरक्षण देने की दिशा में किसी ने भी पहल नहीं की। कहा कि आज मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सुप्रीम पैरवी करते हुए महिलाओं को उनका हक, उनका सम्मान किया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नीति स्पष्ट हो, नीयत साफ हो और इरादे नेक हो, तो आप इच्छित परिणाम ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति सशक्त हो, एक समावेशी समाज का निर्माण हो। सम और मम के भाव से समाज में समरसता बढ़े । मौके पर मण्डल अध्यक्ष दिनेश पयाल, प्रधान संगीता थपलियाल, बीना चौहान, प्रभाकर पैन्यूली, शांति थपलियाल, कौशल्या देवी, रीना देवी, ममता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।