एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

निशुल्क स्वास्थ्य और कैंसर जांच शिविर किया आयोजित

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम सभा हरिपुर कलां के मोतीचूर क्षेत्र के आंगनबाड़ी में वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट”द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई जिसमे जनरल हेल्थ कंसल्टेशन,
ई एन टी जांच, महिलाओं के लिए पेप स्मियर जांच, ब्लड प्रेशर व शुगर जांच , दांतो की जांच व सफाई l
गंगा प्रेम हॉस्पिस, ऋषिकेश व राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली से डॉक्टर्स की टीम ने आ कर मरीजों को निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा व सलाह दी,इस मौके पर सीमा डेंटल कॉलेज की भी टीम आई और उन्होंने मरीजों के दांतो की जांच भी की l स्वास्थ्य शिविर को लेकर आम जन मानस में अति उत्साह दिखा और लोग भारी संख्या में शिविर में जांच करने हेतु पहुंचे l ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट ने कहा के निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आम लोगो की बीमारी तक पहुंचने का एक अत्यंत सुलभ जरिया है और ट्रस्ट द्वारा आगे भी ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जाएगा l मौके पर वात्सल्य चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल भट्ट, सचिव अजय रावत, कोषाध्यक्ष अरुण जोशी, अंकित बिजलवान, विपिन नेगी, नरेश राणा, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर गंगा प्रेम हॉस्पिस, विक्रम , जिला पंचायत सदस्य दिव्य बेलवाल, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, वार्ड मेंबर दीपमाला विनय थापा, वार्ड मेंबर शिवानी गोस्वामी, वार्ड मेंबर पूजा ग्वाडी ,अभिषेक भट्ट, नरेन रौडियाल सहित अन्य मौजद रहे ।

Related Articles

Back to top button