सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है : प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष के 10 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए है । इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि चाहे आपदा हो या संकट की कोई भी घड़ी हो। सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशाल सिंह, अनुज त्यागी, कमला देवी, पूजा टोडी, उर्मिला देवी, दीपिका सक्सेना, कविता, पंकज पंतरी, जय प्रकाश जाटव, बेबी देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किए। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है, चाहे आपदा हो या दुःख की घड़ी हो। सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना और उसका लाभ दिलाना है। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, तहसीलदार सुशीला कोठियाल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, निवर्तमान पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, तनु तेवतिया अन्य मौजूद रहे।